डिजिटल मार्केटिंग में आ रहे हैं 5 लाख जॉब्स
- Ashita Bahl
- Mar 9
- 2 min read
डिजिटल मार्केटिंग जॉब -सर्वाधिक डिमांड वाला, आधुनिक कैरियर के रूप में उभर रहा है । एक अनुमान के अनुसार इसमें 5 लाख से ज्यादा रोजगार साल भर में आने की संभावना है।
सबसे खास बात एक तो सैलरी इसमें अधिक मिलती है दूसरी इसमें ना उम्र की कोई बाधा है और ना ही कोई खास एजुकेशन या डिग्री की डिमांड।
इसके अलावा यह सर्विस घर ऑफिस या कहीं से भी कर सकते है । समय का लचीलापन इसे और अधिक आकर्षित करता है । शुरू शुरू में इंटर्नशिप भी की जा सकती है क्योंकि अनुभव आपको अधिक परफेक्ट बनाएगा और आप इस मार्केट में डिजिटल मार्केटिंग में अधिक अच्छी सैलरी वाली जॉब प्राप्त कर पाएंगे।
डिजिटल मार्केटिंग में कई तरीके के काम किए जाते हैं जैसे किसी प्रोडक्ट या सर्विस का ग्राफिक डिजाइनिंग करना उसके ऐड को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना सौ बात की एक बात सर्विस या प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर कंपनी की सेल को बढ़ाना यही डिजिटल मार्केटिंग का सबसे प्रमुख उद्देश्य होता है इसके अलावा कस्टमर केयर से लेकर ऐड डिजाइनिंग , मार्केटिंग , टारगेट कंपलीशन , मीडिया इनफ्लुएंसर इत्यादि काम इंस्टिट्यूशन , कंपनी बिजनेस में आज की जरूरत है और उसी जरूरत को पूरा करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स हर एक के लिए मूलभूत आवश्यकता बनता जा रहा है ।
स्वयम , यूट्यूब , यूडेमी , कोर्सेरा , गुगल आदि डिजिटल मार्केटिंग के फ्री कोर्सेज करा रहे हैं । इसके अलावा काफी सारी यूनिवर्सिटी भी डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन कोर्स कराती है जिनको करने के बाद आपकी स्किल विकसित होती है एवं काम की पूरी जानकारी के साथ आप सोशल मीडिया एवं डिजिटल मार्केटिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं।
Comments