दोस्ती ... एक टॉनिक
- Ashita Bahl
- Mar 14
- 2 min read
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की बहुत ही बढ़िया मेडिसिन है , दोस्ती ।
आप कहेंगे कैसे ? सीधी सी बात है जनाब-
दोस्ती खुशी देती है , तनाव दूर करती है , अपनी हर तरह की समस्या को और उसके समाधान के लिए बातचीत करने का एक माध्यम देती है ।

पानी चाहे कितना ही गर्म कर लिया जाए , उसे भाप में बदल दिया जाए या कितना ही ठंडा करके उसे बर्फ में बदल जाए- उसको आना तो मूल रूप तरल में ही है ।
इसी प्रकार मनुष्य कितनी ही भावों को प्राप्त कर ले -जलन, गुस्सा ,मायूसी, लाचारी , बेचारगी
पर अंत में तो उसे शांत और खुश रहना ही पसंद होता है। एक अच्छी दोस्ती इसी सभी कमी को पूरा करती है । जीवन में हर एक को किसी न किसी दोस्त की जरूरत जरूर पड़ती है। दोस्ती आपके जीवन के हर मुकाम पर प्रभाव डालती है ।आज आप जो कुछ भी हैं उसमें आपके दोस्त की सहभागिता महत्वपूर्ण है । यदि आप अपने जीवन में संतुष्ट नहीं है तो या तो दोस्त बदलिए या दोस्ती निभाइए।
जीवन में हम क्या बनते हैं ? हमारा चरित्र क्या बनता है ? हमारा विकास किस प्रकार होता है ? यह सब हमारे दोस्तों की वजह से ही या यूं कहें कि हमारी दोस्ती पर ही निर्भर करता है। एक अच्छा दोस्त आपको अच्छी राह दिखा सकता है तो एक बुरा दोस्त आपको गलत राह की तरफ भी ढकेल सकता है।
तो दोस्तों कुछ पल अपने गैजेट से दूर रहकर सुकून के पल अपने दोस्त के साथ बिताइए और फिर देखिए अपने जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन।
अब जी लो जरा,
दोस्ती के संग ,
दोस्ती के लिए ,
खुशी के लिए
जीवन के लिए।
फिर देखिए इस टॉनिक का कमाल ।
Comentarios